राहुल गांधी का सबसे बड़ा वादा ,सत्ता में आए तो एक साल में दी जायेगी बाईस लाख सरकारी नौकरियां
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पिछले पांच वर्ष में पन्द्रह अमीर लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर एक वर्ष में बाईस;
धौलपुर । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पिछले पांच वर्ष में पन्द्रह अमीर लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर एक वर्ष में बाईस लाख सरकारी नौकरियां दी जायेगी।
गांधी आज धौलपुर के सैंपऊ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही दस लाख युवाओं को देश की पंचायत में रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनकी न्याय योजना से पूरे देश को फायदा होने वाला है।
हमारी सरकार लाखों-करोड़ रुपये शिक्षा, स्वास्थ्य पर खर्च करेगी। आप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवा पाओगे। क्योंकि, ये आपका पैसा है, अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी का नहीं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#NyayForEmpowerment pic.twitter.com/twNvzRL47N
उन्होंने कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी के आने से लोगों ने माल खरीदना बंद किया। इससे फैक्ट्रियां बंद हो गई और नौकरियां कम हो गईं तथा बेरोजगारी बढ़ गई। उन्होंने कहा कि न्याय योजना से लोगों के जेब में पैसा आएगा तो वे माल खरीदेंगे। फैक्ट्रियां शुरू होगी और रोजगार बढ़ेगा।
हमारी सरकार में युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआती 3 साल तक परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#NyayForEmpowerment pic.twitter.com/69dpuMe34h
हमने तय किया कि देश के गरीबों का सपना हम पूरा करेंगे। उनके बैंक खातों में पैसा डालेंगे। इसलिए हम "न्याय" लेकर आए हैं। इससे 5 करोड़ महिलाओं के खातों में सालाना ₹72,000 डालेंगे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#NyayForEmpowerment pic.twitter.com/TYgjawnSHr
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने पिछले पांच वर्ष में पन्द्रह अमीर लोगों के खाते में पांच लाख करोड़ से अधिक रुपए डाले। उन्होंने रफाल सौदे में उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया।
आज 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हमारी सरकार आने पर हम एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी नौकरियां दे देंगे। पंचायतों में हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#NyayForEmpowerment pic.twitter.com/x3LlRf1QK7
गांधी ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने आर्थिक सलाहकार से देश के गरीब व्यक्ति के बैंक खाते में रुपए डालने का फार्मूला समझा और इसके बाद उन्होंने कहा कि गरीब के खाते में साल में 72 हजार रुपए डाले जायेंगे। उन्होंने कहा कि पांच करोड़ लोगों के बैंक खाते में पांच वर्ष में तीन लाख साठ हजार करोड़ रुपए डाले जायेंगे।