फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह हल्की धुंध के कारण दृश्यता में कमी आई है। क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति खराब बनी हुई;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह हल्की धुंध के कारण दृश्यता में कमी आई है। क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति खराब बनी हुई है। यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वायु गुणवत्ता और मौसम पूवार्नुमान और शोध (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार को वायु प्रदूषण की स्थिति खराब बनी हुई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "दिन में आंशिक बदली छाई रहेगी"
अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 72 फीसदी दर्ज हुआ।
वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।