मध्यप्रदेश में पत्नी की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम खराड़ी में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के उपरांत पत्नी की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-15 16:26 GMT
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम खराड़ी में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के उपरांत पत्नी की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
महेश्वर के थाना प्रभारी मुकेश इजारदार ने बताया कि छन्नू बाई की हत्या के आरोप में उसके पति अमीचंद को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दोनों में 13 मार्च की रात्रि खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था और अमीचंद ने छन्नू बाई पर हंसिए से हमला किया था और सो गया था। अगले दिन सुबह जब छन्नू बाई नहीं उठी तो उसने अपने रिश्तेदारों को इसकी खबर दी थी।