जनसुनवाई में 135 लोगों ने किया विरोध
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के द्वारा जिला सरगुजा एवं सूरजपुर छ.ग. में प्रस्तावित परसा;
उदयपु। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के द्वारा जिला सरगुजा एवं सूरजपुर छ.ग. में प्रस्तावित परसा ओपन कास्ट कोल माईंस प्रोजेक्ट पांच एमटीपीए एवं पिट हेड कोल वाशरी पांच एमटीपीए की पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई का आयोजन सरगुजा जिले के जनपद उदयपुर के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र बासेन में 29 अक्टूबर रविवार को सुबह 11 बजे से किया गया। छत्तीसगढ़़ पर्यावरण संरक्षण मंडल क्षेत्रीय कार्यालय अम्बिकापुर के द्वारा आयोजित लोक सुनवाई में प्रभावित क्षेत्र परसा, केते घाटबर्रा, फतेहपुर, हरिहरपुर सहित आसपास के दर्जनों ग्रामों के लगभग 5 हजार ग्रामीण उपस्थित हुए।
इनमें से एक हजार पचासी लोगों ने अपना मत रखा। जिसमें से अधिकतर लोगों ने अदानी एवं कुछ लोगों ने लोक सुनवाई तथा राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को समर्थन दिया। कंपनी के लोगों ने कहा सीएसआर के अच्छे कार्यों की वजह से लोगों ने जन समर्थन दिया है। स्कूल अच्छा है, धूल से बचाव व हास्पीटल की मांग आई है। 135 लोगों ने नियम, कानून, तथ्यों एवं तर्कों के हवाले से जन सुनवाई को रद्द करते हुए कोल ब्लॉक के आबंटन को ही निरस्त करने की पुरजोर मांग की। उपस्थित लोगों ने लोक सुनवाई पैनल के समक्ष अपने-अपने विचार रखे तथा लिखित आवेदनों के द्वारा भी अपना मत प्रस्तुत किया।