बीजेपी प्रतिनिधिमंडल पर हमला करने के मामले में 2 लोग गिरफ्तार

 दार्जिलिंग पुलिस ने पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल पर हमला करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2017-10-06 13:04 GMT

दार्जिलिंग। दार्जिलिंग पुलिस ने पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष दिलीप घोष की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल पर हमला करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सदर पुलिस ने इस मामले में चंदन थापा तथा शंतय गुरुंग को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारियों ने कल यहां घोष तथा उनके साथ आए प्रतिधनिमंत्रडल के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की थी और उन्हें काले झंडे दिखाए थे तथा वापस जाओ के नारे लगाए थे। पुलिस को स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षा के लिए घोष को थाना ले जाना पड़ा था।

Tags:    

Similar News