चाणक्यपुरी स्थित आफिसर्स मेस रोड का नाम दिवंगत रुसी राजदूत को देगा सलाम

। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्र के  आफिसर्स मेस रोड का नाम बदलकर भारत में तैनात रहे रूस के दिवंगत राजदूत एलेक्जेन्डर मिखाइलोविच कादाकिन के नाम पर रख दिया है......;

Update: 2017-06-03 12:00 GMT

नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्र के  आफिसर्स मेस रोड का नाम बदलकर भारत में तैनात रहे रूस के दिवंगत राजदूत एलेक्जेन्डर मिखाइलोविच कादाकिन के नाम पर रख दिया है।

यह रोड आर्मी बैटल आनर्स मेस के नजदीक हैए जो सान.मार्टिन रोड को चाणक्यपुरी स्थित बांग्लादेश उच्चायुक्त के निकट सरदार पटेल मार्ग को जोडती है।

अब यह मार्ग भारत.रूस जैसे दो राष्ट्रों की घनिष्ठ मित्रता और राजनयिक संबंधों का प्रतीक बनेगा। 

Tags:    

Similar News