जम्मू-कश्मीर में प्री पेड मोबाइल में मैसेज सेवा बहाल
जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को कहा कि प्री पेड मोबाइल ग्राहकों के लिए मैसेज सेवा शुरु कर दी गयी है जबकि घाटी के दो जिलों में 2 जी इंटरनेट सेवा भी बहाल की गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-18 18:41 GMT
जम्मू । जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को कहा कि प्री पेड मोबाइल ग्राहकों के लिए मैसेज सेवा शुरु कर दी गयी है जबकि घाटी के दो जिलों में 2 जी इंटरनेट सेवा भी बहाल की गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने पत्रकारों से कहा,“कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा में 2 जी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है।” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्री पेड मोबाइल में मैसेड और वॉयस मैसेज सेवा भी बहाल कर दी गयी है।
उन्होंने कहा कि बडगाम, गंडेरबल, बारामुला, श्रीनगर, कुलगाम, अंतनाग, शोपियां और पुलवामा में हालांकि मोबाइल इंटरनेट सेवा अब भी ठप है।
इस बीच 2 जी इंटरनेट सुविधा को केवल सीमित वेबसाइटों के लिए ही अनुमति दी गयी है।