मैट्यूज मोराविएकी बने पोलैंड के नए प्रधानंमत्री
पोलैंड के वित्त मंत्री मैट्यूज मोराविएकी को बीआटा जीडलो के स्थान पर देश के नए प्रधान मंत्री के रूप में राष्ट्रपति एंड्रजेज दुदा ने शपथ ग्रहण कराया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-12 11:06 GMT
वारसॉ। पोलैंड के वित्त मंत्री मैट्यूज मोराविएकी को बीआटा जीडलो के स्थान पर देश के नए प्रधान मंत्री के रूप में राष्ट्रपति एंड्रजेज दुदा ने शपथ ग्रहण कराया। जीडलो को देश का उप-प्रधान मंत्री बनाया गया है।
सत्तारुढ़ लॉ एंड जस्टिस पार्टी ने विदेशों में पोलैंड की छवि सुधारने के प्रयासों और आगामी चुनावों की तैयारियों के तहत गत सप्ताह जीडलो को पद से हटा दिया था। राष्ट्रपति ने कल नए प्रधानमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।