सिद्धार्थनगर में सर्राफा कारोबारी से बदमाशों ने की लूट
उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी से बदमाशों ने चार लाख रुपये के जेवरात और 22 हजार रुपये की नगदी लूट ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-24 13:37 GMT
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी से बदमाशों ने चार लाख रुपये के जेवरात और 22 हजार रुपये की नगदी लूट ली।
अाधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि भनवापुर गांव निवासी बंशीधर की कठौतिया के खान चौराहे के पास सर्राफ की दुकान है। दुकान बंद कर कल देर शाम वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।
महति मियां हरना खुरी मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने बंशीधर को ओवरटेक कर रोक लिया और असलहे से आतंकित कर उसके पास मौजूद चार लाख रुपये के जेवरात और 22 हजार रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गये। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।