वाराणसी में बदमाशों ने लूटे 80 हजार के जेवर

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र में आज ग्राहक बनकर आये बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान से लगभग 80 हजार रुपये मूल्य के सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए।;

Update: 2018-03-10 16:49 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र में आज ग्राहक बनकर आये बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान से लगभग 80 हजार रुपये मूल्य के सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बौलिया इलाके के स्वर्ण व्यवसायी रामेश्वर सेठ की दुकान पर एक बदमाश ने विश्वास दिलाने के लिए 1500 रुपये मूल्य का एक लॉकेट खरीदा।
बाद में उसने दुकानदार से अन्य कीमती लॉकेट दिखाने का आग्रह किया।

बदमाश के झांसे में आकर दुकानदार ने सोने के लॉकेट दिखाने शुरु कर किये। इसी बीच बदमाश गहने रखे बैग को दुकानदार से छीन लिया और बाहर मोटरसाइकिल के साथ खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि लूटपाट के इस मामले में श्री सेठ की तहरीर के आधार पर घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News