कश्मीर में नदी में डूबे तीन युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं​​​​​​​

जम्मू-कश्मीर की झेलम नदी में मंगलवार को एक नाव के पलट जाने से उसमें सवार तीन युवकों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई;

Update: 2018-05-03 11:04 GMT

बारामूला। जम्मू-कश्मीर की झेलम नदी में मंगलवार को एक नाव के पलट जाने से उसमें सवार तीन युवकों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि युवकों की खोज के लिए नौसेना के मारकोस कमांडो, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल(एसडीआरएफ), पुलिस और स्थानीय निवासियों की मदद से व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन नदी में डूबे तीनों युवकों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

गाैरतलब है कि उत्तर कश्मीर में दीवान बाग इलाके में मंगलवार को पांच युवक नौकायन के दौरान नदी में डूब गए थे। घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोगों ने दो युवकों को बचा लिया जबकि तीन युवक नहीं मिले। उन तीनों युवकों की पहचान अंजार वानी, तुफैल अहमद शाह और सईद अहमद शाह के रूप में हुई है। तीनों स्थानीय निवासी हैं।

सूत्रों के अनुसार तलाशी अभियान को कल रात अंधेरे की वजह से रोकना पड़ा लेकिन आज सुबह फिर से इस अभियान को शुरू कर दिया गया। गाैरतलब है कि झेलम नदी नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जाती है इसलिए शव बहकर उस ओर न जाएं इसके व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 
रवि जितेन्द्र

Tags:    

Similar News