कश्मीर में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार तड़के आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन को लक्ष्य करके देसी बस से हमला किया अौर उसके बाद गोलीबारी की;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-16 12:40 GMT
श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार तड़के आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन को लक्ष्य करके देसी बस से हमला किया अौर उसके बाद गोलीबारी की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों का वाहन शोपियां के हेफ्फ इलाके से गुजर रहा था तो आतंकवादियों ने अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण(आईईडी)से हमला किया। इसके बाद उन्होंने भारी गोलीबारी भी की। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।
सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया।