दिल्ली में सरकार बनीं तो विद्यार्थियों, बुजुर्गो को भी डीटीसी में मुफ्त सफर : कांग्रेस

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही;

Update: 2020-01-15 18:44 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

इस बीच कांग्रेस ने कहा है कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में उसकी सरकार बनी तो डीटीसी बसों में महिलाओं के साथ ही विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों को भी मुफ्त में सफर मुहैया कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने हाल ही में राज्य संचालित डीटीसी बसों में महिलाओं के सफर को मुफ्त कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News