बिहार: फसल की रखवाली कर रहे किसान की गला दबाकर हत्या

बिहार में समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना के सतमलपुर गांव में वृद्ध किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है;

Update: 2017-11-11 12:09 GMT

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना के सतमलपुर गांव में वृद्ध किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सतमलपुर गांव निवासी रामेश्वर महतो (70) जब खेत में लगे अपने फसल की रखवाली कर रहे थे तभी देर रात अज्ञात अपराधियों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी।हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है । उल्लेखनीय है कि लखीसराय जिले में भी बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के शर्मा गांव में अग्यात अपराधियों ने 33 वर्षीय किसान गुंजन कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Full View

Tags:    

Similar News