महावीर जयंती पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में समता-चौबे कालोनी में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।....;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-04 13:21 GMT
रायपुर। भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में समता-चौबे कालोनी में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई थी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लगभग 25 बच्चों ने भाग लिया कोई गुरु महाराज बना तो कोई भगवान महावीर, कोई धन्ना सेठ तो कोई चंदनबाला।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मोहिल व गीतांश चौपड़ा को गुरु महाराज बनने पर विशेष्ज्ञ रूप से पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर स्वरूपचंद जैन, नेमीचंद, शांति भाई संगोई, संजय गंगवाल, विमल लुनिया व अनेक लोग उपस्थित थे।