यूपी के सिद्धार्थनगर जिले से 2150 ईवीएम मशीनें कर्नाटक भेजी गई

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से 2150 ईवीएम मशीनें वहां भेजी गई हैं।;

Update: 2018-02-24 11:18 GMT

सिद्धार्थनगर। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से 2150 ईवीएम मशीनें वहां भेजी गई हैं।

 आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि भेजी गई मशीनों में 1500 कंट्रोल यूनिट और 650 बैलेट यूनिट शामिल है जो स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के स्टोर रूम में हुई रखी थी।

सूत्रों ने बताया कि ईवीएम मशीनों को कर्नाटक से लेने यहां आई टीम को कल कड़ी सुरक्षा के बीच यहां से रवाना किया गया। ईवीम मशीनों को टीम को सौंपने से पहले उनकी बारीकी से जांच की गयी। 

Tags:    

Similar News