देश को प्रगति के पथ पर ले जाएगी युवाओं की ऊर्जा

नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद, के तत्वधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के 15 दिवसीय अधिष्ठापन प्रशिक्षण के आठवें दिन प्रशिक्षण प्रभारी;

Update: 2017-08-03 13:11 GMT

गाजियाबाद (देशबन्धु)। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद, के तत्वधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के 15 दिवसीय अधिष्ठापन प्रशिक्षण के आठवें दिन प्रशिक्षण प्रभारी व जिला युवा समन्वयक ललित कुमार के नेतृत्व में 42 सदस्यों के साथ डासना स्थित ग्राम नियोजन केंद्र, से ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रुडसेट) में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया।

जिसमे रुडसेट के निदेशक डीके चौधरी व प्रशिक्षक अनुपम सिंह ने जीवन के लक्ष्य पर युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा देश को विकास की ओर ले जायेगी। युवा शक्ति ही भारत को प्रगति के पथ पर ले जा सकती है।

 15 दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के माध्यम से सामाजिक मुद्दे व राष्ट्रीय से संबंधित अनेक जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के संस्थापक सदस्य केके गुप्ता उपस्थितहुए तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों व कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षक प्रवीन सक्सेना , लेखाकार मंसूब हसन खान, बबली, अशोक, मनोज तथा सहयोगी प्रशिक्षक आवरण अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News