मोटरसाइकिलिंग दिग्गज एंजेल निएटो का निधन
स्पेन के मोटरसाइकिलिंग दिग्गज खिलाड़ी एंजेल निएटो का 70 साल की उम्र में यहां के रोसारियो पोलीक्लीनिक में निधन हो गया;
इबिजा। के मोटरसाइकिलिंग दिग्गज खिलाड़ी एंजेल निएटो का 70 साल की उम्र में यहां के रोसारियो पोलीक्लीनिक में निधन हो गया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दो वर्ग में 13 बार के ग्रां प्री विश्व चैम्पियन निएटो की 26 जुलाई को मेडिटेरियन महाद्वीप के समीप बाइक से जाते समय कार से टक्कर हो गई थी।
स्पेन का यह खिलाड़ी इसके बाद कोमा में चला गया था, लेकिन बुधवार को रोसारियो पोलीक्लीनिक के डॉक्टरों ने कहा था कि वह कोमा से बाहर आने की प्रक्रिया में हैं। अस्पताल की इस सप्ताह की रिपोर्ट में कहा गया था कि मरीज सामान्य स्थिति में है और किसी तरह की परेशानी वाली स्थिति नहीं है।
लेकिन गुरुवार की सुबह हालात बदले और उन्हें प्रमष्तिक एडिमा का दौरा पड़ा जिसके कारण उनकी सर्जरी करनी पड़ी। शाम को सात बजे उनको मृत घोषित कर दिया गया।