बिमटेक सफाईकर्मी की कुत्ता के काटने से हुई मौत
नॉलेज पार्क-2 में जीएनआईटी संस्थान के बाहर के तिराहे पर गंदगी, कूड़ा करकट, आवारा कुत्तों, और सांड़ो का साम्राज्य है;
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-2 में जीएनआईटी संस्थान के बाहर के तिराहे पर गंदगी, कूड़ा करकट, आवारा कुत्तों, और सांड़ो का साम्राज्य है। इस तिराहे पर अवैध ढंग से खाद्य-पदार्थों की बिक्री हो रही है जिससे सड़क पर आवागमन तो बाधित होता ही है, उन का उपयोग करने वाले युवा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है। यहीं पर अवैध रुप से खोका चलाने वाली महिला का पालतू कुत्ता अब तक दर्जनों लोगों को काट चुका है।
नॉलेज पार्क में आने-जाने वाले सफाई कर्मी एवं सिक्योरिटी गार्ड इससे खासे परेशान हैं। विगत 24 मार्च को बिमटेक संस्थान के 40 वर्षीय सफाई कर्मी मुन्ना को इस कुत्ते ने बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया। जिला चिकित्सालय में रेबिज के इंजेक्शन लगाने के बावजूद उसकी बुधवार को सुबह मृत्यु हो गई। दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, ट्रैफिक आदि के लिए उत्तरदायी हैं, उस पर ध्यान नहीं दे रही हैं।
सबसे ज्यादा गंभीर अपराध नॉलेज पार्क-2 के कुछ खाली प्लाटों पर खोके चलाने वाले लोगों के द्वारा की जा रही नशीले पदार्थों एवं सिगरेट-तंबाकू की अवैध बिक्री है। ज्ञातव्य है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के किसी अधबने प्लाट पर चल रहे इस कारोबार पर स्थानीय थाने की पुलिस कर्मियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। कहा जाता है इस खोके की मालिक महिला के बारे में कई बार थाने में शिकायत की गई है, परन्तु उस पर कोई कार्य वाही नहीं की गई है। शिक्षण संस्थानों ने मांग की है कि कॉलेजों के आस-पास अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के साथ अवारा व पालतू कुत्तों पर कारवाई हो।