जूनागढ़ में मगरमच्छ मंदिर में घुसा
गुजरात में जूनागढ़ के गिरि तलेटी इलाके में सोमवार को एक मगरमच्छ मंदिर में घुस गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-16 17:26 GMT
जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ के गिरि तलेटी इलाके में सोमवार को एक मगरमच्छ मंदिर में घुस गया।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि पाजनाका के निकट के खोडियार घुना (तालाब) से एक मगरमच्छ सुबह खोडियार माताजी के मंदिर में घुस गया। मगरमच्छ को देखने आसपास के गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गये थे।
मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने पकड़कर पास की नदी में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर मगरमच्छ तालाब से गांव में घुस जाते हैं।