दिनदहाड़े अपराधियों ने निजी कंपनी के कर्मचारी से 11 लाख रुपयों की लूट 

 बिहार में औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने रेलवे के रुपये जमा कराने वाली एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 11 लाख रुपये लूट लिये;

Update: 2017-07-10 14:05 GMT

औरंगाबाद । बिहार में औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने रेलवे के रुपये जमा कराने वाली एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 11 लाख रुपये लूट लिये । 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेलवे का रुपया इकट्ठा कर बैंक में जमा कराने वाली कंपनी रायटर सेफ एजेंसी का कर्मचारी श्रीकांत प्रसाद जम्हौर से एक मोटरसाइकिल से 11 लाख रुपया जमा करने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की औरंगाबाद शाखा में जा रहा था।

इसी दौरान भरथौली गांव के निकट एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसे रोक लिया।

इसके बाद अपराधी उससे 11 लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये।
 

Tags:    

Similar News