मेक्सिको में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 6 लोगों की मौत 

मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में एक निर्माणाधीन कार पार्किंग की इमारत के ढह जाने से उसमें दबकर कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए;

Update: 2017-04-11 11:01 GMT

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में एक निर्माणाधीन कार पार्किंग की इमारत के ढह जाने से उसमें दबकर कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय दमकल विभाग ने इस बात की जानकारी दी।

शहर के दमकल विभाग के प्रमुख रॉल इस्कीवेल ने बताया कि मलबे के नीचे अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मेक्सिको की स्थानीय मीडिया में दिखाई जा रही वीडियो फुटेज में दमकल और चिकित्सा सेवा विभाग के कार्यकर्ता राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, निर्माणाधीन कार पार्किंग के ढहने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 
 

Tags:    

Similar News