Top
Begin typing your search above and press return to search.

छत्तरपुर-महरौली में कॉलेज के लिए जमीन नहीं दे रही आप सरकार: बिधूड़ी

नरेंद्र मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के करीबन एक हजार ऐसे लोग आज सिरीफोर्ट सभागार में जुटे जिन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला

छत्तरपुर-महरौली में कॉलेज के लिए जमीन नहीं दे रही आप सरकार: बिधूड़ी
X

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के करीबन एक हजार ऐसे लोग आज सिरीफोर्ट सभागार में जुटे जिन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मौजूदगी में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विकास कार्यों की प्रर्दशनी का शुभारंभ किया और दो लघु फिल्मों का अवलोकन किया। एक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को शामिल किया गया था तो दूसरी में सांसद रमेश बिधूड़ी के तीन साल के कामकाज दिखाए गए।

लगभग एक हजार लाभार्थी सभागार में उपस्थित थे और उनमें से कौशल विकास योजना से लाभार्थी महरौली की सुश्री शाहिदा, सुश्री रिंकी त्यागी, मुद्रा लोन के लाभार्थी हरकेश नगर के संजय गुप्ता,मुन्ना यादव, जनधन योजना की लाभार्थी श्रीमती उषा देवी, अटल बीमा योजना की लाभार्थी राज नगर की श्रीमती योगमाया और प्रधानमंत्री के आह्ववान पर रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने वाली श्रीमती रूपा सक्सेना ने अपने सुखद अनुभव सबके साथ सांझा किये।

सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कैसे सुषमा स्वराज ने विदेशों में मुसीबत में फंसे भारतियों को सहायता पहुंचाई और इसीलिए आज विदेशों में बसे भारतीय उन्हें अपने अभिभावक के रूप में देखते हैं। श्री बिधूड़ी ने कहा कि एक सांसद के रूप में मैंने केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को दिलवाया और ओखला एवं तुगलकाबाद में रेल ओवर ब्रिज और सरिता विहार के समीप सड़क निर्माण करवाया।

उन्होंने बतायाकि 2014 में एक विधायक के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रपति शासन के दौरान दक्षिणी दिल्ली में 20 एमजीडी का जल बोर्ड कमांड टैंक चालू करवाया फलस्वरूप आज तुगलकाबाद, संगम विहार, देवली, अम्बेडकर नगर में लोगों को पानी मिल सकता है लेकिन केजरीवाल सरकार की लापरवाही से यहां पानी नहीं मिल पा रहा है।

छत्तरपुर-महरौली में एक कॉलेज खुलवाना चाहता हूं लेकिन दिल्ली सरकार जमीन नहीं दे रही है। वहीं सुषमा स्वराज ने कहा कि देश में श्री लाल बहादुर शास्त्री के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके आवाहन पर नागरिकों ने सुविधाओं को छोड़ा है और 1960 के दशक में खाद्यान की कमी के समय में शास्त्री जी के आवाहन पर करोड़ों लोगों ने सप्ताह में एक दिन उपवास का अपनाया था और आज मोदी जी के आवाहन पर करोड़ों लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़कर गरीबों के जीवन में नया सुख दिया है।

उन्होंने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से भारत सरकार की स्टैंड अप योजना का लाभ देश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करने में सहयोग का आवाहन किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it