बेटी के जन्म पर 50 हजार रुपये का बांड देगी योगी सरकार
कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और लड़कियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के लिए भाग्यलक्ष्मी योजना का शुभारंभ करने जा रही है

-भाग्यनलक्ष्मी योजना के तहत मां को भी मिलेंगे 5100 रुपये
-कन्यान भ्रूण हत्या रोकने और लड़कियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने के मद्देनजर उठाया गया महत्वनपूर्ण कदम
लखनऊ| कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और लड़कियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के लिए भाग्यलक्ष्मी योजना का शुभारंभ करने जा रही है। इस योजना से केंद्र की बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ योजना को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बेटी पैदा होने पर परिवार को 50 हजार रुपये का बांड दिया जाएगा। यही नहीं, उसे जनने वाली मां को भी 5100 रुपए दिए जाएंगे।
यह योजना मुख्मंोत्री योगी आदित्यिनाथ ने शुरू कराई है।
योजना के मुताबिक उत्तर प्रदेश में घर में बेटी के जन्म लेने की दशा में सरकार परिवार को उसके नाम का 50 हजार का बांड देगी। इसके साथ ही 5100 रुपया नकद दिया जाएगा। योजना के तहत जैसे-जैसे बेटियां बड़ी होंगी, उनको पढ़ाई में भी आर्थिक सहयोग सरकार की तरफ से मिलेगा।
योजना के तहत कक्षा 6 में पहुंचने पर बेटियों को 3 हजार, कक्षा 8 में 5 हजार रुपए मिलेंगे। बेटियों के हाईस्कूल में पहुंचने पर उन्हें 7 हजार और इंटर में आने पर बेटियों को 8 हजार रुपए मिलेंगे।
इतना ही नहीं बेटी की आयु 21 वर्ष होने पर अभिभावक को शादी और उच्च शिक्षा के लिए सरकार की तरफ से दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। योगी सरकार भाग्यलक्ष्मी योजना को लेकर अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रही है। योजना का लाभ बीपीएल परिवारों को मिलेगा। इसके अलावा जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ देने की तैयारी है। इस संबंध में सरकार प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट की बैठक में लाने की तैयारी कर रही है।


