योग से मिलती है आंतरिक शांति : मेनका गांधी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सोमवार को कहा कि योगाभ्यास से मस्तिष्क और शरीर के बीच संतुलन बना रहता है तथा आंतरिक शांति प्राप्त होती है

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सोमवार को कहा कि योगाभ्यास से मस्तिष्क और शरीर के बीच संतुलन बना रहता है तथा आंतरिक शांति प्राप्त होती है, जिसके फलस्वरूप उत्पादकता में वृद्धि होती है। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में मेनका ने कहा है, "महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 'हैशयोगाफोर9टू5' की शुरुआत की है। इसका उद्धेश्य कार्यस्थल पर योग के माध्यम से होने वाले फायदों के प्रति महिलाओं को जागरूक करना है। प्रतियोगिता के तहत कामकाजी महिलाएं कार्यस्थल पर काम के दौरान के अपने योगाभ्यास के वीडियो और फोटो साझा कर सकती हैं। इस पहल का उद्देश्य कार्य के दौरान योग से होने वाले फायदों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है।"
बयान में कहा गया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय समय-समय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है, ताकि लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा मिले।
बयान के अनुसार, प्रतियोगिता के तहत मंत्रालय ने कामकाजी घंटों के दौरान योगाभ्यास की प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। प्रतियोगिता की अंतिम तारीख 21 जून, 2018 है। प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक प्रतिभागी अपने योगाभ्यास के वीडियो या फोटो ईमेल कर सकती हैं।
बयान के अनुसार, प्रतियोगियों का चयन उनकी रचनात्मक, मौलिकता, संयोजन, तकनीकी दक्षता, सादगी, कलात्मकता और ²श्य प्रभाव के आधार होगा।


