एक नवंबर से बंद हो सकती हैं योगा की क्लास, एलजी से मिलेंगे शिक्षा मंत्री सिसोदिया
'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम को एक नवंबर से बंद किया जा सकता है

नई दिल्ली। 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम को एक नवंबर से बंद किया जा सकता है। हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली में योगा क्लास बंद नहीं होने देंगे। दिल्ली सरकार द्वारा योगा टीचर्स के लिए सेंटर फॉर मेडिटेशन एंड योग साइंसेज (सीएमवाईएस) की स्थापना दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज और रिसर्च यूनिवर्सिटी के सहयोग से की गई है। सीएमवाईएस ने डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए और इसके लिए 650 से अधिक छात्रों को नामांकित किया। इन छात्रों को योग प्रशिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षित और प्रमाणित किया गया है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक पूरी दिल्ली में करीब 17 हजार लोग योगा क्लास ले रहे हैं। इससे उनको स्वास्थ्य लाभ भी हो रहा है। दिल्ली सरकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि अफसरों पर सस्पेंड करने समेत दबाव डालकर एक नवंबर से दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम को बंद करा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वह दिल्ली में योगा क्लास बंद नहीं होने देंगे और इस विषय पर उपराज्यपाल से बात करेंगे।
वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में इनके द्वारा योगा क्लास बंद किए जाने को लेकर मैं शुक्रवार को एलजी साहब से मिलूंगा। योगा क्लास की फाइल उनके पास है। अगर इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो मंगलवार से दिल्ली में योगा क्लास बंद हो जाएगी और इससे हजारों लोगों को नुकसान होगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा द्वारा दिल्ली सरकार के 'दिल्ली की योगशाला' प्रोग्राम को बंद कराने की साजिश चल रही। यह बहुत दुख की बात है कि ये लोग इतनी राजनीति पर उतर आए हैं। हम लोगों ने दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के लिए दिल्ली के अंदर जगह-जगह योगा क्लास शुरू की। आज दिल्ली के 17 हजार लोग योगा की क्लास को अटेंड कर रहे हैं। ये लोग प्रतिदिन सुबह-शाम योगा करते हैं। इसमें से 10 से 11 हजार लोग ऐसे हैं, जिनको पोस्ट कोविड में आए कंप्लीकेशंस की वजह से फेफड़े में कुछ दिक्कत रह गई है। किसी को अस्थमा है, तो किसी को कुछ समस्याएं हैं।
दिल्ली सरकार ने पिछले साल दिल्ली निवासियों को स्वस्थ्य रहने के लिए 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम की शुरूआत की थी। इस कार्यक्रम के तहत दिल्लीवासियों को फ्री में योग कराया जाता है। प्रशिक्षित टीचर लोगों को योग करना सिखाते हैं।
'दिल्ली की योगशाला' के तहत दिल्ली भर मे 600 जगहों पर फ्री में योगा क्लासेज हो रही हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना के दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे 4500 संक्रमितों को भी इससे फायदा हुआ। इनमें से 2,000 लोग तो ऐसे थे, जिन्हें बेहद गंभीर समस्याएं थी, लेकिन दिल्ली की योगशाला में क्लासेज लेने से इन लोगों को काफी फायदा हुआ।
यह कक्षाएं खुली जगहों पर होती है, जहां कोई भी आकर योग सीख सकता है। वहां पर अच्छे से प्रशिक्षित योग ट्रेनर लोगों को योग व ध्यान का अभ्यास कराता है। कोरोना के दौरान साढ़े चार हजार लोगों ने योग क्लास कर लाभ प्राप्त किया।


