चेम्बर भवन में योगा की क्लास
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन अमर धावना, पूरनलाल अग्रवाल, महामंत्री विनय कुमार बजाज, कार्यकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन अमर धावना, पूरनलाल अग्रवाल, महामंत्री विनय कुमार बजाज, कार्यकारी महामंत्री जितेन्द्र दोशी, कोषाध्यक्ष अरविंद जैन, उपाध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, मंत्री परमानंद जैन ने जानकारी दी कि आज योग दिवस के अवसर पर चौ. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट, रायपुर में प्रात: 7 बजे से ईश्वर प्रार्थना के पश्चात योगासन एवं प्राणायाम शुरू हुआ जिसके अंतर्गत अष्टांग योग, हस्त संचालन, पंथ संचालन, चीन ऑफ आसन, पवन मुक्तासन, अर्ध चक्रासन, कंठ संचालन, कपाल भारती, उजयी प्राणायाम एवं भत्सिका प्राणायाम किया गया तथा ध्यान प्राणायाम के साथ योगा संपन्न हुआ ।
योगा एवं प्राणायाम के अवसर पर सर्वश्री चेम्बर कार्यकारी महामंत्री जितेन्द्र कुमार दोशी, कोषाध्यक्ष अरविंद जैन, उपाध्यक्ष-एस.सी. खेत्रपाल, बजरंग खंडेलवाल, मंत्री- परमानंद जैन, जयचंद नवानी, भरत जैन, राजूभाई तारवानी, संगठन मंत्री मोहनलाल तेजवानी, पदाधिकारी दर्जा-जयराम कुकरेजा, सदस्य चेतन तारवानी, इन्द्रसेन अग्रवाल, अमर परचानी, युवा चेम्बर उपाध्यक्ष कपिल दोशी, रायपुर थोक स्टेशनरी विक्रेता संघ के अध्यक्ष गोबिन्दराम चिमनानी, सचिव पवन कुमार जीवन आदि ने चेम्बर भवन में उपस्थित होकर योगासन एवं प्राणायाम किये।


