आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र, सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार
सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर लोकसभा में कृषि कानून को वापस लेने के लिए विधेयक पेश करेंगे

नई दिल्ली। सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर लोकसभा में कृषि कानून को वापस लेने के लिए विधेयक पेश करेंगे। कैबिनेट पहले ही इस मंजूरी दे चुकी है। और ये तय माना जा रहा है कि ये विधेयक सर्वसम्मति से पास हो जाएगा। संसद की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चले इसके लिए आज सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी।
बैठक का आम आदमी पार्टी ने बहिष्कार किया। लेकिन बैठक में विपक्ष के तेवरों से साफ है कि संसद का ये सत्र भी हंगामादार रह सकता है। संसद के इस सत्र में विपक्ष पेगासस स्पाईवेयर से फोन टैपिंग के मुद्दे को भी उठा सकता है। माना जा रहा है कि यह सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है। विपक्ष की पूरी कोशिश है कि सरकार को बैकफुट पर रखा जाए वहीं सरकार की ओर से विपक्षी चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए तमाम रणनीति बनाई जा रही है।
सर्वदलीय बैठक में 42 नेताओं ने हिस्सा लिया
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में विभिन्न दलों के 42 नेताओं ने हिस्सा लिया। इसमें विभिन्न विषयों पर रचनात्मक चर्चा हुई और विपक्ष की ओर से कुछ अच्छे सुझाव आए। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के सकारात्मक सुझावों पर विचार करने व चर्चा कराने को तैयार है।


