2019 में जीतेंगे तो 10 दिन के अन्दर देश के किसानों का कर्ज माफ होगा: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वर्ष 2019 में केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो वे 10 दिन के अन्दर देश के किसानों का कर्जा माफ कर देंगे

पत्थलगांव। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वर्ष 2019 में केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो वे 10 दिन के अन्दर देश के किसानों का कर्जा माफ कर देंगे।
We will change the life of the farmer in Chattisgarh in 5 years. : Congress President @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/6nYFemVtoW
— Congress (@INCIndia) May 17, 2018
गांधी आज छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव के समीप सरगुजा जिले के सीतापुर में किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल उद्योगपतियों का ही कर्जा माफ करके उन्हें आगे बढ़ा रहे हैं, इसलिए किसानों को बदहाली में जीना पड़ रहा है।
गांधी ने कहा कि किसानों के हित को लेकर केवल कांग्रेस की सरकार ही चिन्ता करती है। मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में किसानों को जमीन, पानी और जंगल से बेदखल कर बड़े उद्योगपतियों को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके विपरीत बारिश, ओला जैसी प्राकृतिक विपदा झेलने वाले किसानों को फसल का मुआवजा भी नहीं दिया जाता है। इसी वजह से किसान अपने कर्ज से नहीं उबर पाता है।
When farmers approached the UPA Government, we gave them the Land Acquisition Act which safeguarded the interests of the farmers as their land cannot be grabbed against their will. : Congress President @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/ldKNu6kEHt
— Congress (@INCIndia) May 17, 2018
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के हक को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी जमीन जबरन अधिग्रहण कर उद्योगों को लाभ पहुंचाने की कुचेष्टा की जा रही है। आदिवासियों के हक की खातिर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। कांग्रेस जमीन, पानी और जंगल पर आदिवासियों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए हर संभव मदद करेगी।
The Congress Party shall safeguard your rights and interests as farmers. The BJP wants that the Dalits, Adivasis and weaker sections of society remain suppressed so that they, along with the RSS can rule the nation. : Congress President @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/0PhJS9aTCr
— Congress (@INCIndia) May 17, 2018
Chhattisgarh needs a government that has a place for farmers, Adivasis and Dalits in their hearts. : Congress President @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/YpL3OCB2oG
— Congress (@INCIndia) May 17, 2018
छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने दावा किया कि इस बार यहां पूरे बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है। छत्तीसगढ़ में युवाओं को रोजगार देने का वायदा कर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। इससे युवा वर्ग काफी नाराज है।
राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं।


