सपा सरकार में हुईं गड़बड़ियां की होगी जांच : केशव
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि पिछली समाजवादी सरकार में तमाम गड़बड़ियां हुई हैं, जिसकी जांच होगी और जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई होगी
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि पिछली समाजवादी सरकार में तमाम गड़बड़ियां हुई हैं, जिसकी जांच होगी और जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई होगी।
मौर्य मंगलवार को फतेहपुर के भिटौरा स्थित ओमघाट आश्रम पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्वामी विज्ञानानंद 'सरस्वती' महाराज के साथ पूजा अर्चना व गौ सेवा की। इस दौरान उन्होंने आश्रम की समस्याओं पर चर्चा की और आश्रम में पौधरोपण भी किया।
पत्रकारवार्त्ता में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं और कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "सपा सरकार में तमाम गड़बड़ी हुई है। उनमें अपर्णा यादव की एनजीओ को दिए अनुदान का मामला भी है। इस मामले की भी जांच होगी और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।"
पंचायत उपचुनाव में सपा के दो सीटें जीतने पर उन्होंने कहा कि सपा उपचुनाव में दो सीट पाकर खुश न हो।
यह कोई आपसी लड़ाई नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह आने वाला समय बताएगा की कौन जीतता है और कौन हारता है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, "पिछली सरकारों में प्रदेश में भूमाफियाओं का जंगल राज था, जिस पर योगी सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सरकार ने 100 दिन में टीम गठित कर भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।"
कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। प्रदेश में अपराधी डरे हुए हैं। पुलिस ने कई घटनाओं का खुलासा किया है।


