संघ का सामना संग मिलकर करेंगे: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि सारे फसादों की जड़ संघ है जो हमले करना सिखाता है, इसलिए संग रहकर ही इसका मुकाबला किया जा सकता है
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि सारे फसादों की जड़ संघ है जो हमले करना सिखाता है, इसलिए संग रहकर ही इसका मुकाबला किया जा सकता है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, “ उनका संघ हमला करना सिखाता है, अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे, तीनों कृषि एवं देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे।”
उनका संघ हमला करना सिखाता है,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2021
अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है।
संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे!#FarmersProtest
उन्होंने सोशल मीडिया पर दिए एक अन्य बयान में बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि नौकरी के अवसर पैदा किए बिना विकास संभव नहीं है। भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए समर्पण के साथ रोजगार के अवसर पैदा करना, उत्पादकता बढ़ाना और मूल्य संवर्द्धन करने की जरूरत है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निजीकरण को लेकर निशाना साधा और कहा “ताजमहल से लेकर काँगड़ा महल तक,सब......बेच दूँगा-लीज़ पर दे दूँगा, ये वो कर रहे हैं, जो वोट लेते हुए कहते थे -“मैं देश नहीं बिकने दूँगा।” क्या मालूम था कि मतलब है -:“मैं देश में कुछ नहीं बचने दूँगा।”


