राहुल गांधी ने क्यों कहा - मैं RSS को संघ परिवार नहीं कहूंगा...
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी इन दिनों लगातार नरेंद्र मोदी सरकार और आरएसएस पर हमलावर हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी इन दिनों लगातार नरेंद्र मोदी सरकार और आरएसएस पर हमलावर हैं। असम और केरल से लेकर ट्विटर पर राहुल गांधी तेज तर्रार अवतार में सरकार और संघ पर निशाना साध रहे हैं। अब आज गुरुवार को राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अब वह RSS को संघ परिवार मानने से इनकार करते हैं। उन्होंने कहा है कि वह अब आरएसएस को 'संघ परिवार' नहीं कहेंगे। साथ ही राहुल ने आरोप लगाया है कि RSS में महिलाओं और बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया "मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएँ होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है। अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूँगा!"
मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएँ होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2021
अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूँगा!
आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने केरल और असम के चुनावी मंच से आरएसएस को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा था कि नागपुर से एक संघ पूरे देश को चलाना चाहता है जो सपना कभी साकार नहीं होगा। अभी कल यानि की एक दिन पहले राहुल गांधी ने पुलिस को विशेष शक्ति देने के प्रावधान वाले एक विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'आरएसएस-भाजपा मय' हो गए हैं।
The attack in UP on nuns from Kerala is a result of the vicious propaganda run by the Sangh Parivar to pitch one community against another and trample the minorities.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2021
Time for us as a nation to introspect and take corrective steps to defeat such divisive forces.
अब आज एक बार फिर से उन्होंने आरएसएस को निशाने पर लिया।


