पहलगाम की घटना के पीछे जो भी सवाल उठे, सरकार को उसका जवाब देना चाहिए : कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट सोमवार को गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे

सूरत। महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट सोमवार को गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे नृशंस बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी सवाल उठे हैं, सरकार को उनका जवाब देना चाहिए। उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता विजय वडेट्टीवार के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें वडेट्टीवार ने कहा था कि आतंकियों के पास इतना समय नहीं है कि वह धर्म पूछकर मारें।
उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है। यह मानवता के लिए कलंक है। इस घटना की निंदा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने भी की है। सर्वदलीय बैठक में भी हमारी पार्टी ने इस घटना की जोरदार निंदा की है। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि इस मामले में सरकार जो भी एक्शन लेगी, कांग्रेस पार्टी उस एक्शन के साथ है। हालांकि जो सवाल इस घटना के पीछे हैं, सरकार को उनका जवाब देना चाहिए।
आगे उन्होंने महाराष्ट्र के ही कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें वडेट्टीवार ने कहा था कि आतंकियों के पास इतना समय नहीं है कि वह धर्म पूछकर मारें। हालांकि उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने इस हमले में निर्दोष लोगों को मारा, जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुस्लिम भी मारे गए। उन्होंने लोगों को बचाने का प्रयास किया और इस दौरान आतंकवादियों के हाथों मारे गए।
थोराट ने कांग्रेस नेता उदित राज के अपनी ही पार्टी के सांसद शशि थरूर पर बीजेपी प्रवक्ता की तरह बोलने के आरोप पर उन्होंने कहा कि इस पर बोलना उचित नहीं।
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। यह हमला ऐसे समय हुआ था, जब पूरे देश से पर्यटक कश्मीर की वादियों में घूमने गए थे। यहां सीमा पार से आए आतंकियों ने पर्यटकों को उनके नाम पूछकर गोली मारी और भाग गए।


