आवारा गोवंश की समस्या दूर करने क्या योजना है सरकार की : कमलनाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने आज आवारा गोवंश की समस्या उठाते हुए राज्य सरकार से जानना चाहा है कि इस समस्या का दूर करने उसकी क्या योजना है

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने आज आवारा गोवंश की समस्या उठाते हुए राज्य सरकार से जानना चाहा है कि इस समस्या का दूर करने उसकी क्या योजना है।
श्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और संस्कृति में किसान व गाय का महत्वपूर्ण स्थान है। कृषि और सनातन संस्कृति एक दूसरे के पूरक हैं। लेकिन राज्य सरकार की नीति के कारण किसान और गाय दोनों मुसीबत में हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आवारा घूमती गोमाता सड़क हादसों की वजह बन रहीं हैं और किसान के लिए फसलों की रखवाली करना मुश्किल हो रहा है। कांग्रेस की सरकार ने गोमाता को आश्रय देने के लिए गांव गांव गोशाला बनवाने का संकल्प लिया था। आज मौजूदा सरकार ने गोमाता को बेसहारा छोड़ दिया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे सामने आकर बताएं कि प्रदेश भर में आवारा गोवंश की समस्या दूर करने के लिए उनकी क्या योजना है।


