मंत्री कैलाश चौधरी का तंज : राहुल गांधी को क्या पता 6 हजार रुपये का महत्व
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि "किसानों के कंधे पर बंदूक रख वार किए जा रहे हैं

बाड़मेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि "किसानों के कंधे पर बंदूक रख वार किए जा रहे हैं।" मोदी सरकार द्वारा किसानों के हितों में किए जा रहे कार्यो का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा कि पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 6,000 रुपये डाले जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी सहित कांग्रेस के लोगों को क्या पता है कि जरूरत के समय किसानों के लिए 6,000 रुपये का क्या महत्व होता है।"
मंत्री ने आंदोलन की राह पकड़े किसानों को नसीहत देते हुए कहा, "जो लोग किसानों के नाम पर आंदोलन कर रहे हैं, वे लोग जब सरकार में रहे तो किसानों के लिए क्या किया, यह किसानों को याद रखना चाहिए।"
कृषि राज्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि मोदी सरकार ने स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को लागू कर किसानों को उनकी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में डेढ़ गुना इजाफा किया है।
उन्होंने कहा कि कांट्रेक्ट फार्मिग से छोटे किसानों को ज्यादा लाभ मिलेगा और किसान इस बात को भलीभांति समझते हैं।
कैलाश चौधरी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। वह मोदी सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों से किसानों को होने वाले लाभ से उन्हें अवगत कराने की कोशिश में हुए हैं और बीते तीन दिनों से लगातार किसानों के साथ बैठकें कर रहे हैं।
कृषि कानूनों को समझाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कृषि कानूनों को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया है। साथ ही कई चीजों पर केंद्र सरकार की राय उन्होंने स्पष्ट कर दिया है। किसानों को पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया है कि एमएसपी खत्म नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मंडियां भी कभी बंद नहीं होंगी।
चौधरी ने कहा कि तकनीक की वजह से अब किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। इसकी चर्चा भी खूब हो रही है। पहले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता था। अब हमने देश के हर किसान को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए नियमों में बदलाव किया है। अब किसानों को ज्यादा ब्याज पर कर्ज लेने से मुक्ति मिली है।
उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने किसान भाइयों को क्रेडिट कार्ड दिया है। उन्हें किफायती ब्याज दरों पर कर्ज मिल रहा है।"
चौधरी ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कृषि कानूनों को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया है और कई मसलों पर उन्होंने स्पष्टीकरण भी दिया है। उन्होंने कहा, "किसानों को पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया है कि एमएसपी खत्म नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मंडियां भी कभी बंद नहीं होंगी।"


