हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वायरस को फिर से पनपने न दिया जाए: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भारत में तीसरी लहर में स्थिति और भी भयावह होगी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भारत में तीसरी लहर में स्थिति और भी भयावह होगी। उनके मुताबिक, दूसरी लहर तो खराब थी ही और इस दौरान मरने वालों की संख्या दिए गए आंकड़े से यह पांच से ठह गुना अधिक हो सकती है। राहुल गांधी अपने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना से हुई मौतों पर डेटा की हेराफेरी पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा, "यह निश्चित है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार सच छुपा रही है। मेरे विचार से मरने वालों की संख्या रिपोर्ट किए गए आंकड़े से पांच से छह गुना अधिक है, लेकिन अब इस पर बहस करने से कोई फायदा नहीं है। हां, मुआवजे की बात बेशक महत्वपूर्ण है और कई ऐसे भी तरीके हैं जिनसे मरने वालों के आंकड़ों को सत्यापित किया जा सकता है, लेकिन अब चर्चाएं मरने वालों की संख्याओं पर नहीं होनी चाहिए, बल्कि हमें देखना होगा कि अब आगे क्या करना है।"
उन्होंने आगे कहा, "महामारी खत्म होने के बाद हम सरकार पर हमला कर सकते हैं कि आपने आंकड़ों को लेकर झूठ क्यों बोला। लेकिन अभी यह सवाल पूछने का वक्त नहीं है। आज मैं फिर से इस बात को दोहरा रहा हूं कि दूसरी लहर तो खराब थी ही, लेकिन तीसरी लहर और भी खराब होने वाली है। इसलिए टीकाकरण पर ध्यान देना चाहिए और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वायरस को फिर से पनपने न दिया जाए।"


