गुजरात चुनाव में दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी, चार बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज राज्य के उत्तर और मध्यवर्ती क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के दौरान शुरूआती सुस्तरफ्तारी के बाद तेजी आ गयी है

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के साथ ही सत्तारूढ भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के लिए ‘करो या मरो की जंग’ और 2019 के लोकसभा चुनाव का ‘सेमीफाइनल’ तक करार दिये जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज राज्य के उत्तर और मध्यवर्ती क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के दौरान शुरूआती सुस्तरफ्तारी के बाद तेजी आ गयी है और दोपहर बाद चार बजे तक औसतन 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है।
सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान पहले धीमी गति से चला पर बाद में इसमें खासी तेजी आ गयी। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार पहले दो घंटे में केवल 12.39 प्रतिशत मतदान हुआ था जो अगले दो घंटे यानी 12 बजे तक बढ़ कर 29.30 प्रतिशत और उसके बाद के दो घंटों यानी दो बज तक उछल कर 47.40 प्रतिशत हो गया । उस समय तक साबरकांठा जिले में सर्वाधिक 56.38 तथा छोटा उदेपुर में सबसे कम 41.23 प्रतिशत मतदान हुआ था। अनाधिकारिक आंकड़ो के अनुसार शाम चार बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक औसत मतदान हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद शहर के साबरमती विधानसभा क्षेत्र के तहत राणिप में निशान विद्यालय पर वोट डाला। वह गुजरात में मतदान करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। वह आम मतदाताओं के साथ पांच मिनट तक कतार में खड़े रहे।
Ahmedabad: PM Modi stands in queue at booth number 115 in Sabarmati's Ranip locality to cast his vote. BJP's sitting MLA Arvind Patel is up against Congress' Jitubhai Patel from Sabarmati seat. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/XDEbQrxWP8
— ANI (@ANI) December 14, 2017
Ahmedabad: PM Modi casts his vote at booth number 115 in Sabarmati's Ranip locality. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/HJIMny2Cvi
— ANI (@ANI) December 14, 2017
पूर्व उपप्रधानमंत्री और गांधीनगर के लोकसभा सांसद लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर के हिंदी विद्यालय बूथ पर जबकि वित्त मंत्री और गुजरात में भाजपा के चुनाव प्रभारी अरूण जेटली ने वेजलपुर में चिमनभाई पटेल संस्थान बूथ में मतदान किया। राज्यपाल ओ पी कोहली ने गांधीनगर के सेक्टर 20 में मतदान किया।
Senior BJP leader LK Advani casts his vote in Ahmedabad District's Jamalpur Khadiya #GujaratElection2017 pic.twitter.com/zwp8I5qjfB
— ANI (@ANI) December 14, 2017
उधर कांग्रेस ने श्री मोदी के मतदान के बाद सड़क पर चलने को लेकर उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है। इसी बूथ पर 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के तौर पर उनके मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत और कुर्ते पर भाजपा का चुनाव चिन्ह लगाने को लेकर भी चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। श्री मोदी के खिलाफ दायर शिकायत की जांच अहमदाबाद की कलेक्टर अवंतिका सिंह कर रही हैं। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वेन ने यह जानकारी दी और बताया कि कांग्रेस की यह शिकायत 11 बज कर 51 मिनट पर मिली थी और इसमें बूथ के आसपास भीड़ जुटने और प्रधानमंत्री के रोड शो करने की आशंका जतायी गयी थी।
उन्होंने यह भी बताया अहमदाबाद के घाटलोडिया, पंचमहाल जिले के गोधरा के अलावा बनासकांठा, पाटन, महेसाणा और खेड़ा जिलों से ब्लू टूथ कनेक्शन के मतदान स्थल के पास मौजूद होने की शिकायतों की जांच की जा रही है। इवीएम से कोई ब्लू टूथ जुड़ नहीं सकता। वैसे सभी मामलों की जांच की जा रही है। वडोदरा के सावली इलाके में दो गुटों में मारपीट की घटना हुई है पर इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।
इससे पहले कई स्थानों पर इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के चलते मतदान विलंब से शुरू हुआ और कुछ स्थानों पर लोगों ने स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार भी किया। पहले चरण की तुलना में सुबह आज अधिक ठंड होने के बावजूद मतदान शुरू होने के पहले से ही कई स्थानों पर मतदाताओं की लंबी कतारे दिख रही थी। सुबह जल्द मतदान करने वालो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 97 वर्षीय माता हीराबा ने गांधीनगर उत्तर क्षेत्र में, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने घाटलोडिया में तथा कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर ने अहमदाबाद वीरमगाम के एंदला में वोट डाले।
इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद के नाराणपुरा, पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने अपने गृहनगर अहमदाबाद जिले के वीरमगाम में, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने महेसाणा में, मुख्य सचिव जे एन सिंह ने गांधीनगर तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वेन ने अहमदाबाद, पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने गांधीनगर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल ने डभोई में, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने देंदरड़ा, प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने गांधीनगर, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अहमदाबाद में वोट डाला।
उधर मतदान के दौरान दाहोद जिले में फतेपुरा पाटिया के निकट भाजपा के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल डामोर की गाड़ी पर पथराव में एक व्यक्ति घायल हो गया। बनासकांठा जिले के थराद में आठ बोगस मतदाताओं को जमड़ा गांव से पकड़ा गया है। बनासकांठा जिले के वाव क्षेत्र में एक बाजार में गोदाम से कल देर रात शराब और 12 लाख की नकदी बरामद किये जाने की पड़ताल की जा रही है। इस सीट पर निवर्तमान स्वास्थ्य राज्य मंत्री शंकर चौधरी भाजपा के प्रत्याशी हैं। कुछ स्थानों से दो गुटों में झड़प की भी सूचना है। महेसाणा के भेसना गांव में एक इवीएम में कथित तौर पर कोई भी बटन दबाने से एक ही दल को वोट जाने को लेकर उठे विवाद में दो घंटे से अधिक समय तक मतदान रूका रहा।
जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें से 2012 के पिछले चुनाव में सत्तारूढ भाजपा ने 52, कांगेस ने 39 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा निर्दलीय ने एक एक सीट जीती थी। श्री स्वेन ने बताया कि दूसरे चरण के लिए लगभग दो लाख मतदानकर्मी तथा एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इस दौरान भी पूरी तरह वीवीपैट युक्त इवीएम का इस्तेमाल हो रहा है।
दूसरे चरण में उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल (महेसाणा), मंत्री भूपेन्द्र चूडासमा (धोलका), मंत्री शंकर चौधरी (वाव), कांग्रेस के अल्पेश पटेल (राधनपुर), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल (डभोई), कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी (वडगाम) जैसे प्रमुख चेहरों समेत कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 69 महिलाएं हैं। भाजपा ने 93 कांग्रेस 91 राकांपा 28, बसपा 75, आप 8, शिव सेना 17, जदयू ने 14 उम्मीदवार उतरे हैं। 350 निर्दलीय तथा गैर मान्यता प्राप्त दलों के 170 उम्मीदवार भी मैदान में हैं। सर्वाधिक 34 उम्मीदवार महेसाणा सीट तथा सबसे कम दो झालोद (आदिवासी सुरक्षित) सीट पर हैं।
कुल मतदाताओं की संख्या 2.22 करोड़ है जिसमें 1.15 करोड पुरूष हैं। इनमें से आधे से अधिक 40 साल से कम उम्र के और 15 फीसदी से अधिक 25 साल से कम उम्र के हैं। कुल 24575 बूथ बनाये गये हैं। क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र दरियापुर (6 वर्ग किमी) और सबसे बड़ा राधनपुर (2544 वर्ग किमी) है जबकि मतदाताओं की संख्या के लिहाज से लीमखेड़ा (187245) सबसे छोटा और अहमदाबाद का घाटलोडिया (352316) सबसे बड़ा है। डेढ से दो लाख मतदाताओं वाले सात तथा शेष 86 दो लाख से अधिक वाेटरों वाले हैं। पिछली बार दूसरे चरण में इन्हीं क्षेत्र की सीटों (कुल 95) पर 71 प्रतिशत से ज्यादा की रिकार्ड वोटिंग हुई थी।
दूसरे चरण के मतदान के साथ ही पहले चरण के चार क्षेत्रों की कुल छह बूथ पर पुनर्मतदान भी हो रहा है। इन पर इवीएम में चुनाव के पहले जांच के लिए किये गये मॉक पॉल के आंकड़े को मिटाया नहीं गया था। इनमें से दो दो बूथ जामजोधरपुर और उना तथा एक एक निझर और उमरगांव विधानसभा क्षेत्र में हैं।
पहले चरण में नौ दिसंबर को 89 सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी समेत कुल 977 उम्मीदवार थे। इसके लिए 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली बार से 4 प्रतिशत कम था। पहले चरण की सीटों में से पिछली बार भाजपा को 63, कांग्रेस को 22, गुजरात परिवर्तन पार्टी को दो तथा राकांपा और जदयू को एक एक सीटे मिली थी। कुल मिला कर 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 115, कांग्रेस ने 61, गुपपा और राकांपा को दो दो तथा जदयू और निर्दलीय को एक एक सीट मिली थी। इस बार मतगणना 18 दिसंबर को होगी। यहां सामान्य बहुमत का आंकड़ा 92 है।
विश्लेषकों का कहना है कि पिछले 22 साल से सत्तारूढ भाजपा के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जा रहे इस चुनाव को जीतना सत्तारूढ़ दल के लिए बेहद जरूरी है। दूसरी ओर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस के नये अध्यक्ष राहुल गांधी को इसमें पार्टी की जीत से जबरदस्त लाभ और पार्टी के लिए संजीवनी मिल सकती है।


