Begin typing your search above and press return to search.
लंदन की कोर्ट से विजय माल्य को मिली ज़मानत
भारत के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को आज लंदन में गिरफ्तार किया गया था लेकिन गिरफ्तारी के 3 घंटे के बाद उन्हे ज़मानत दे दी गई
लंदन। भारत के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को आज लंदन में गिरफ्तार किया गया था लेकिन गिरफ्तारी के 3 घंटे के बाद उन्हे ज़मानत दे दी गई। ज़मानत मिलने के बाद माल्या ने ट्वीट करते हुए कहा' भारतीय मिडिया ने बढ़ा चढ़ा कर पेश किया ' ।
Usual Indian media hype. Extradition hearing in Court started today as expected.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) April 18, 2017
सूत्रों ने कहा कि स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन पुलिस) ने माल्या को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, ब्रिटिश प्रशासन ने भारतीय जांच एजेंसी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को माल्या की गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया था।
माल्या पर भारतीय स्टेट बैंक सहित विभिन्न बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का ऋण न चुकाने का आरोप है । माल्या पिछले वर्ष ब्रिटेन चले गए था, तब से उन्हें भारत लाने के प्रयास किये जा रहे थे ।
Next Story


