कौशल विकास मिशन के प्रति ग्रामीण युवकों को किया जागरुक
जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 18 से 35 आयु के नव युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए जनपद का कौशल विकास मिशन निरंतर रूप से प्रभावी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 18 से 35 आयु के नव युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए जनपद का कौशल विकास मिशन निरंतर रूप से प्रभावी कार्रवाई करते हुए सरकार की इस योजना में रोजगार दिलाने का प्रयास कर रहा है।
इसी क्रम में जनपद के राज्य कौशल मिशन के अधिकारियों की टीम ने जेवर तहसील के सबौता गांव में इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया और जन सामान्य को राज्य कौशल विकास में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत किस प्रकार रोजगार दिलाया जाता है, इसके संबंध में ग्रामीणों को व्यापक स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कौशल विकास मिशन के अधिकारियों द्वारा गांव में 40 नव युवक एवं युवतियों का पंजीकरण भी कराया गया ताकि उन्हें 45 दिन का प्रशिक्षण प्रदान कराने के उपरांत रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन. सिंह के निर्देशन में पूरे जनपद में राज्य कौशल विकास मिशन के अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है। अत: जनपद के पात्र लाभार्थी इस कार्यक्रम से जुड़ते हुए रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।


