वसुंधरा राजे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित किया श्रद्धासुमन
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयन्ती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयन्ती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजे आज प्रातः गांधी सर्किल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचीं और बापू को नमन कर उन्हें याद किया।
सत्य, अहिंसा, शांति और सद्भाव के उपासक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बापू का जीवन-दर्शन, आदर्श एवं सिद्धांत सदियों तक मानव जाति का पथ अालोकित करते हुए हमें मुश्किल समय में राह दिखाते रहेंगे।#GandhiJayanti #Gandhi150 pic.twitter.com/sXnK9SCyqM
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 2, 2018
राजे ने इस अवसर पर कहा कि हम सबको बापू के दिखाए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सबको गले लगाकर अपने सपनों का राजस्थान बनाना है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा गाए गए महात्मा गांधी के प्रिय भजन सुने।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, विधायक सुरेन्द्र पारीक तथा महापौर अशोक लाहोटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


