बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' को भरपूर समर्थन मिल रहा है : अजय राय
बिहार के सासाराम से शुरू हुई लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा गुरुवार को मोतिहारी पहुंची

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा को जनसमर्थन, विपक्ष का दावा मजबूत
- राहुल गांधी की यात्रा बनी जन-जागरण का माध्यम : अजय राय
- वोटर अधिकार यात्रा को मिला विपक्षी नेताओं का साथ, जनता में गूंजता नारा
- जनता के हक की आवाज बनी राहुल गांधी की यात्रा, बिहार में दिखा उत्साह
- राहुल गांधी की सुरक्षा पर चिंता, विपक्ष ने उठाई एसपीजी सुरक्षा की मांग
- बिहार में विपक्ष की एकजुटता, वोटर अधिकार यात्रा बनी साझा मंच
चंदौली। बिहार के सासाराम से शुरू हुई लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा गुरुवार को मोतिहारी पहुंची। इससे पहले बुधवार को दरभंगा जिले में इस यात्रा के दौरान एक मंच से पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे शर्मनाक बताया है।
चंदौली में मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि किसी व्यक्ति को अपशब्द नहीं कहना चाहिए। लेकिन, जनता में गुस्सा है। क्योंकि, जिन मुद्दों को लेकर वोट दिया गया। उन पर वर्तमान सरकार काम नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि लोग अब वोट के आधार पर ठगे जाने से तंग आ चुके हैं। भ्रष्टाचार और गरीबी दूर करने के लिए काम नहीं हुआ, बल्कि हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों का इस्तेमाल कर वोट हासिल किए गए।
राय ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह जनता को उनके हक और अधिकार के लिए जागरूक कर रही है, बिहार में इस यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है और एक नारा चारों तरफ गूंज रहा है, दूसरी तरफ सरकार के मंत्री को दौड़ाया जा रहा है।
वाराणसी का एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वह जीत रहे थे, लेकिन परिणाम उनके हक में नहीं आया।
यूपी कांग्रेस चीफ ने राहुल गांधी की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि उन्हें एसपीजी सुरक्षा दी जानी चाहिए, वरना गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में हाल ही में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए थे। विपक्ष का दावा है कि देशभर के नेता राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी राहुल गांधी का साथ देने के लिए बिहार पहुंचेंगे।


