उत्तर प्रदेश: 15 अगस्त तक 22 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित
उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत आगामी 15 अगस्त तक राज्य के सभी 75 जिलों में 22 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत आगामी 15 अगस्त तक राज्य के सभी 75 जिलों में 22 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
आज जिला वन अधिकारी रजनीश मित्तल ने यहां बताया कि इसके तहत नेपाल सीमावर्ती बलरामपुर जिले में 26 लाख 82 हजार 645 पौधे लगाये जायेंगे।
वृक्षारोपण के लिये जिले के 26 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है । उन्होंने बताया कि जिले में 13 लाख 61 हजार पौधे ग्राम विकास विभाग द्वारा लगाए जाएंगे वहीं दूसरे स्थान पर उद्यान विभाग को एक लाख 61 हजार पौधे लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
इसके अलावा कृषि विभाग 43 हजार बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग 54 हजार पौधे लगाएंगे । जिला ग्राम विकास विभाग तथा उद्यान विभाग द्वारा नर्सरी में पौधों की व्यवस्था भी की जाएगी।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि जनवरी माह में सभी विभाग स्थान का चयन कर ले तथा पौध लगाने के लिए गड्ढा तैयार करा लें मित्तल ने बताया कि 13 लाख पौधों को 15 अगस्त के पूर्व लगाया जाना है वहीं 13 लाख पौधे स्वतंत्रता दिवस के दिन लगाए जाएंगे । उन्होंने बताया कि इस तरह सभी जिलों में वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


