उप्र : चंदौली में परेशान नेपाली नागरिकों की सरकार ने की मदद
कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर जरूरतमंद की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं

लखनऊ। कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर जरूरतमंद की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। चंदौली जिले के मुगलसराय में नेपाली नागरिकों की परेशानी में योगी सरकार मददगार साबित हुई है। चंदौली के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया, "वृंदावन कॉलोनी में 33 नेपाली नागरिक किराए के मकानों में रह रहे थे। उनके पास मकान मालिक को किराया देने के पैसे नहीं थे। इस पर मकान मालिक उन्हें घर से निकाल देने की धमकी दे रहा था। हमारी जिला प्रशासन की टीम ने वहां जाकर सारी व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया है। उन्हें कम्युनिटी किचन से खाना खाने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा अभी उन्हें सूखा राशन भी दिलाया गया है। साथ ही मकान मालिक को हिदायत भी दी गई है इन्हें परेशान न किया जाए।"
नेपाली नागरिकों की परेशानी का मामला दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली। सूचना मिलते ही हरकत में आए मुख्यमंत्री कार्यालाय ने जिला प्रशासन को सक्रिय किया। जिला प्रशासन ने तत्काल मकान मालिक से संपर्क किया और उसको इस बात पर सहमत किया कि वह लॉकडाउन तक इन नागरिकों से किराया नहीं मांगेगा। इसके अलावा प्रशासन ने कम्युनिटी किचन से भोजन उपलब्ध कराया और भोजन बनाने के लिए उनको राशन भी दिया।


