यूपी सरकार ने शेल्टर होम निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए
खुले आकाश के नीचे गुजर बसर करने को मजबूर गरीब निराश्रित लोगों की सुध लेते हुये उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न शहरों में आश्रय स्थलों (शेल्टर होम) का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं
लखनऊ। खुले आकाश के नीचे गुजर बसर करने को मजबूर गरीब निराश्रित लोगों की सुध लेते हुये उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न शहरों में आश्रय स्थलों (शेल्टर होम) का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य सचिव राजीव कुमार ने आज कहा कि निराश्रित गरीब लोगों के लिये 89 शेल्टर होम में से 28 का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि 26 का निर्माण कार्य इस माह के अन्त तक पूरा किया जायेगा।
बचे हुये 35 आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। शेल्टर होम में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी।
उन्हाेंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रदेश के चयनित 130 शहरों में निराश्रित व्यक्तियों के लिए कौशल विकास योजना, स्वरोजगार के लिए अनुदानित ऋण, स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, शहरी पथ विक्रेताओं का सर्वे कर उनको अपना कार्य करने के लिए उपयुक्त स्थल दिलाना एवं शहरी बेघरों को रात्रि विश्राम के लिए शेल्टर होम का निर्माण आदि कार्य प्राथमिकता से कराया जायेगा।


