Top
Begin typing your search above and press return to search.

उप्र का विकास तभी संभव है जब केन्द्र से बेहतर तालमेल वाली सरकार हो : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे सहित अन्य बड़ी परियोजनाओं की सफलता के पीछे केन्द्र और राज्य सरकार में बेहतर तालमेल को मुख्य वजह बताते हुए मतदाताओं से राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने की अपील की है

उप्र का विकास तभी संभव है जब केन्द्र से बेहतर तालमेल वाली सरकार हो : मोदी
X

कन्नौज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे सहित अन्य बड़ी परियोजनाओं की सफलता के पीछे केन्द्र और राज्य सरकार में बेहतर तालमेल को मुख्य वजह बताते हुए मतदाताओं से राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने की अपील की है। मोदी ने शनिवार को कन्नौज के तिर्वा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बीते पांच सालों में एक्सप्रेसवे और नदी जोड़ो परियोजनाओं सहित अन्य प्रमुख कामों की सफलता के पीछे डबल इंजन की सरकार ही मुख्य वजह है।

उन्होंने कहा, “ये डबल इंजन की सरकार ही है जिसके कारण 100 साल के सबसे बड़े संकट, कोरोना महामारी का यूपी ने डटकर मुकाबला किया। अगर ये संकट 2017 से पहले ‘उनके’ जमाने में आया होता तो उत्तर प्रदेश को बहुत बड़ी समस्या हो जाती।”उन्होंने कहा, “आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों मरीजों को मुफ्त इलाज मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है। दशकों पुरानी सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुईं, हर घर जल योजना पर काम हुआ, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है।” उन्होंने कहा कि चुनाव में विरोधी दलों के बड़े बड़े चुनावी वादों के पीछे भी योगी सरकार द्वारा किये गये जनकल्याण के ऐतिहासिक काम हैं।मोदी ने सपा को घोर परिवारवादी करार देते हुये जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और केन बेतवा लिंक परियोजना जैसी बड़ी योजनाओं के कारण ही परिवारवादी बड़ी बड़ी घोषणायें कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “उप्र का विकास तभी हो सकता जब केन्द्र के साथ बेहतर तालमेल वाली सरकार हो।उन्होंने आगाह किया, “ये डबल इंजन की सरकार है जो महामारी के इस समय में बीते कई महीनों से गरीब को मुफ्त अनाज दे रही है।

यूपी के गरीब ये याद रखें कि इन घोर परिवारवादियों की आंखों में गरीब कल्याण की योजनाएं उनको खटक रही हैं।”उन्होंने सपा का नाम लिये बिना तंज कसते हुए कहा, “हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने, लोकतंत्र की भावना को ही बदल दिया। ये लोग कहते हैं कि परिवार का, परिवार के लिए, परिवार द्वारा शासन।” प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राजनीति में परिवारवाद का नुकसान कन्नाैज के इत्र उद्योग काे भी भ्रष्टाचार के रूप में उठाना पड़ा।मोदी ने कहा, “घोर परिवारवादियों की कुनीति का एक गवाह कन्नौज का इत्र उद्योग भी है। इन्होंने अपने भ्रष्टाचार से, अपने काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया। इन्होंने इत्र को करप्शन से जोड़ा। हम इस इत्र को ग्लोबल ब्रांड बनाने में जुटे हुए हैं।

दुनिया में कन्नौज के इत्र का डंका बजे इसके लिए हम काम कर रहे हैं।”मोदी ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने दलितों और पिछड़ों के अलावा सवर्ण समाज के गरीबों के कल्याण का भी ध्यान रखा। उन्होंने कहा, “सबका साथ, सबका विकास, क्या होता है, ये युवाओं के लिए हमारी नीति में भी दिखता है। भाजपा सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी। ये भी हमारे दलित वर्ग के भाई-बहनों, पिछड़ा वर्ग के भाई-बहनों का आरक्षण का अधिकार बनाए रखते हुए किया गया।”प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के हमारे लोकसभा और विधानसभाओं के साथियों के लिए आरक्षण को 10 साल तक और बढ़ाने का भी काम भाजपा की सरकार ने किया है। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का भी काम भी हमारी ही सरकार ने किया।”इस दौरान मोदी ने सपा पर कोरोना काल में लोगों की मदद के लिये सरकार द्वारा चलाये गये अभियान में बाधक बनने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “इन्होंने मेड इन इंडिया टीकों को भाजपा का टीका बताकर गरीबों के जीवन से बहुत बड़ा खिलवाड़ करने की कोशिश की। हमारी सरकार पूरी शक्ति से जुटी है कि यूपी के एक एक गरीब को कोरोना की वैक्सीन लग जाए। लेकिन, इन लोगों ने इस अभियान में भी बाधा डालने की कोशिश की।

”उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि घोर परिवारवादियों के राशन माफिया अगर इस कोरोना काल में होते, तो यूपी के गरीबों का क्या होता? उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो यूपी के गरीबों, दलितों, पिछड़ों को तो भुखमरी का सामना करना पड़ता। मोदी ने कहा, “दिल्ली से जो राशन हम भेजते उसको इनका माफिया अपने गोदामों में बंद कर देता, ब्लैक में बिकवाता।”मोदी ने सपा पर अपराधियों का संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं। आप देखिए, इन लोगों ने कैसे-कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और कई तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।”प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में भाजपा को बढ़त मिलने का भी दावा किया।

उन्होंने कहा, “दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं, उनकी नींद हराम हो गई है। वो लोग सोच रहे थे कि जातिवाद फैलाकर, संप्रदायवाद फैलाकर, वोटों को बांट देंगे। लेकिन मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं।”प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने जिस प्रकार दंगों को रोका है, उसे अब उत्तर प्रदेश में स्थायी स्वरूप देना है। उन्होंने कहा, “हमें दोबारा ऐसी हरकतों को उत्तर प्रदेश में पनपने नहीं देना है।”मोदी ने कहा “यूपी में लड़ाई इस बात की नहीं है कि किसकी सरकार बनेगा या किसकी सरकार नहीं बनेगी। पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it