केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु कंटेनर डिपो का शुभारंभ करेंगे
रेल मंत्री सुरेश प्रभु उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से उदयपुर के नजदीकी खेमली रेलवे स्टेशन पर लगभग 33.53 करोड़ की लागत से नवनिर्मित रेल कंटेनर डिपो का शुभारंभ कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे

अजमेर| केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से उदयपुर के नजदीकी खेमली रेलवे स्टेशन पर लगभग 33.53 करोड़ की लागत से नवनिर्मित रेल कंटेनर डिपो का शुभारंभ कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे।
अजमेर रेल मंडल प्रबंधक पुनीत चावला ने आज यहां बताया कि यह मण्डल के अधीन पहला बड़ा कंटेनर डिपो है। उन्होंने बताया कि इस कंटेनर डिपो से एक मालगाड़ी में करीब 45 कंटेनर जोड़े जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि एक कंटेनर में करीब 2700 टन माल लादा जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इस कंटेनर डिपो के तैयार होने से उदयपुर के आसपास राजसमंद, राजनगर, देवगढ़ आदि क्षेत्रों में बड़ी तादाद में मार्बल का लदान देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि मण्डल की ओर से कंटेनर कॉर्पोरेशन को जमीन उपलब्ध कराई और इसको तैयार कराए जाने में करीब सात माह का समय लगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि रेल मंत्री के उद्घाटन के साथ ही कंटेनर डिपो कल से ही विधिवत रूप से प्रारंभ हो जाएगा और इसका लाभ पत्थर, मार्बल एवं सीमेंट व्यवसायी उठा सकेंगे।


