Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीस हजार निवेशकों को जल्द मिलेगा फ्लैट पर कब्जा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट खरीदारों की समस्याओं को लेकर नेफोमा का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में शुक्रवार मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवाशीष पांडा से मिला

बीस हजार निवेशकों को जल्द मिलेगा फ्लैट पर कब्जा
X

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट खरीदारों की समस्याओं को लेकर नेफोमा का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में शुक्रवार मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवाशीष पांडा से मिला।

सीईओ ने नेफोमा टीम को भरोसा दिलाया कि फ्लैट खरीदारों की भावनाओं को समझते है सरकार बहुत गंभीर है।

उनके मुद्दे को लेकर जल्द ही बीस हजार निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा मिलेगे और इसके साथ ही सीएजी ऑडिट सभी बिल्डरो का सरकार कराएगी, लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, जो बिल्डर कब्जा देगे उनकी सूची बना ली गई है, उनके प्रोजक्टो की जांच कराई जा रही है कि प्रोजक्ट कब्जा देने लायक है या नही, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लाखों फ्लैट खरीदार के सपनो के घर का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थीं कि पचास हजार फ्लैट का कब्जा साल के अंत तक मिल जाएगा, साल खत्म होने वाला है बिल्डरों के प्रोजेक्टो पर काम दिखाई नहीं दे रहा जिससे लगे कि खरीदार को कब्जा मिल जाएगा, प्राधिकरण के अथक प्रयासों के बावजूद बिल्डरों पर जूं नहीं रेगीं, आज भी बिल्डर्स अपने सभी वादो से मुकर रहे हैं।

और हजारो फ्लैट खरीदार अब भी फ्लैट का इंतजार कर रहे हैं जब कि सभी फ्लैट खरीदार की बैंक की किश्त जा रही है और ज्यादातर फ्लैट खरीदार किराए पर रह रहे है, फ्लैट खरीदार पर दोहरी मार पड़ रही है।

नेफोमा ने चार मांगों को सीईओ के सामने रखा। बिल्डर पुराने फ्लैट आँनर्स से अतिरिक्त रुपए व किसी भी तरह के ब्याज की मांग न की जाए। सभी फ्लैट आँनर्स के फ्लैट का कब्जा समय पर करने के लिए बिल्डर संकल्प ले।

अगर कोई खरीदार अपने पैसे वापस चाहता है तो उसे ब्याज समेत बिल्डर पैसे वापस करे, जब तक बिल्डर कब्जा नहीं देता तब तक खरीदार को मुआवजा के तौर पर मकान का किराया दे और बैंक का ब्याज भरे।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी गोल चक्कर पर प्रतिदिन सुबह शाम खरीदारों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। जबकि अभी 15 फीसदी भी खरीदारों को कब्जा नही मिला है। गौरसिटी के सामने फुटओवर ब्रिज या अंडर पास बनाया जाए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it