तेलंगाना में टीआरएस खुद बनाएगी अपनी सरकार : ओवैसी
हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने दावा किया है कि तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एवं टीआरएस के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ही राज्य में अगली सरकार बनाएंगे

हैदराबाद। हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने दावा किया है कि तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एवं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ही राज्य में अगली सरकार बनाएंगे।
श्री ओवैसी ने यहां प्रगति भवन में श्री राव के साथ लगभग तीन घंटे की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि सत्तारूढ़ टीआरएस खुद के बूते पर बहुमत हासिल करेगी अौर राज्य में अगली सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का कोई सवाल ही नहीं है।
श्री ओवैसी ने कहा कि इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा हुई और राज्य के विकास पर भी बातचीत हुई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एमआईएम श्री राव के साथ है लेकिन राज्य में अगली सरकार के गठन में उसकी कोई भूमिका नहीं होगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में विजय हासिल करेगी। इस मुलाकात से पहले उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था, “ यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में हम सबका पहला कदम है।”


