मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनका स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट के माध्यम से महात्मा गांधी के कार्यों का स्मरण किया और कहा कि उनका अहिंसावादी आचरण और वचनबद्धता उन्हें उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने दिवंगत नेता लाल बहादुर शास्त्री के कार्यों को भी याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने महात्मा गांधी की एक सौ पचासवीं जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके आदर्शों का जिक्र किया और कहा कि ये दोनों नेता स्वदेशी पर विशेष ध्यान देते थे। इसे ही आज अपनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने दोनों दिवंगत महान नेताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।


