आज एचडी कुमारस्वामी ने की राहुल गांधी से मुलाकात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता एच.डी. कुमार स्वामी ने आज यहाँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात की और राज्य में सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया

नयी दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता एच.डी. कुमार स्वामी ने आज यहाँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और राज्य में सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
Congress President @RahulGandhi met the CM of Karnataka @hd_kumaraswamy pic.twitter.com/5fvKMHDGH4
— Congress (@INCIndia) August 30, 2018
जनता दल (एस) के प्रधान महासचिव दानिश अली ने मुलाकात के बाद बताया कि कर्नाटक सरकार के एक सौ दिन पूरे होने और सरकार चलाने में कांग्रेस के भरपूर सहयोग देने को लेकर कुमारस्वामी ने राहुल गाँधी से भेंट की। उन्होंने सहयोग के लिए कांग्रेस का आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान अली भी मौजूद थे।
अली ने बताया कि राज्य सरकार कांग्रेस के साथ बेहतर समन्वय से अच्छा कामकाज कर रही है और उसके स्थानीय नेताओं का सरकार को पूर्ण सहयोग मिल रहा है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान कांग्रेस के किसी नेता की कोई शिकायत नहीं की गयी बल्कि सहयोग के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को धन्यवाद दिया गया।


